मै यहा इस राष्ट्र में,
जहा राष्ट्रभक्ती निंद्य है।
मै यहा इस राष्ट्र में,
जहा राष्ट्रभक्ती असहिष्णू है ।
भावना पैरोतले ,
यहा रौंध जाना आम हे ।
कुछ मै कहू तो हिंदुत्ववादी ,
यदि वो कहे तो निरपेक्ष है ।
यहा प्रलय के उपरांत जो
राहत दिलाये वो "आतंकवादी" ।
और "काफरो को काट डालो"
कहते है ये "समाजवादी"।
जब देश की सरकार ने प्रगतोध्यास का नारा दिया ,
वो कहने लगे ये असहिष्णू है , प्रगति तो इनका ढोंग है ।
अब आप ही ये तै करे ,
क्या सत्य है क्या असत्य है ।
मै करू यही प्रार्थना ,
सजग रहो और सचेत भी ।
- अचलेय ( नचिकेत गद्रे )
04/12/2015
जहा राष्ट्रभक्ती निंद्य है।
मै यहा इस राष्ट्र में,
जहा राष्ट्रभक्ती असहिष्णू है ।
भावना पैरोतले ,
यहा रौंध जाना आम हे ।
कुछ मै कहू तो हिंदुत्ववादी ,
यदि वो कहे तो निरपेक्ष है ।
यहा प्रलय के उपरांत जो
राहत दिलाये वो "आतंकवादी" ।
और "काफरो को काट डालो"
कहते है ये "समाजवादी"।
जब देश की सरकार ने प्रगतोध्यास का नारा दिया ,
वो कहने लगे ये असहिष्णू है , प्रगति तो इनका ढोंग है ।
अब आप ही ये तै करे ,
क्या सत्य है क्या असत्य है ।
मै करू यही प्रार्थना ,
सजग रहो और सचेत भी ।
- अचलेय ( नचिकेत गद्रे )
04/12/2015
No comments:
Post a Comment