मैं काल का श्रृंगार हूँ
मैं शोक जो वीभत्स हूँ
मैं काम का तेज हूँ
मैं भय हूँ अंधकार सा
जटिल से समाज में
मैं प्रीत का पुजारी हूँ
असत्य सत्य सही गलत
मैं नग्न एक दशा जो हूँ
मैं आदिम की भूख हूँ
गीदड़ों का झुंड हूँ
सबमे जो मौजूद हूँ
मृत्यु सा अटल हूँ मैं
मासिक धर्म में बहे
खून का मैं बून्द हूँ
शिशु का स्तनपान मैं
अग्नि से पवित्र हूँ
भीड़ से दूर हूँ
भीड़ में हूँ छुपा
इस डर के गुफामें मैं
हूँ अनंत काल से
अस्तित्व मेरा है मगर
पहचान है गुमशुदा
~ अचलेय
( ६ \ ११ \ १९ )
मैं शोक जो वीभत्स हूँ
मैं काम का तेज हूँ
मैं भय हूँ अंधकार सा
जटिल से समाज में
मैं प्रीत का पुजारी हूँ
असत्य सत्य सही गलत
मैं नग्न एक दशा जो हूँ
मैं आदिम की भूख हूँ
गीदड़ों का झुंड हूँ
सबमे जो मौजूद हूँ
मृत्यु सा अटल हूँ मैं
मासिक धर्म में बहे
खून का मैं बून्द हूँ
शिशु का स्तनपान मैं
अग्नि से पवित्र हूँ
भीड़ से दूर हूँ
भीड़ में हूँ छुपा
इस डर के गुफामें मैं
हूँ अनंत काल से
अस्तित्व मेरा है मगर
पहचान है गुमशुदा
~ अचलेय
( ६ \ ११ \ १९ )